जानिए गणेश जयंती की तिथि और शुभ मुहूर्त..

माघ मास के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली गणेश चतुर्थी काफी खास है। क्योंकि इस दिन काफी शुभ योग बन रहे हैं। इसके साथ ही पंचक और भद्रा भी है। जानिए गणेश जयंती की तिथि और शुभ मुहूर्त।

पंचांग के अनुसार, हर मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी का व्रत रखा जाता है। ऐसे ही माघ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी का व्रत पड़ रहा है। इस गणेश चतुर्थी को गणेश जयंती, माघी गणेशोत्सव, माघ विनायक चतुर्थी, वरद चतुर्थी और वरद तिल कुंद चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है। इस माह की वरद चतुर्थी काफी खास है। क्योंकि भगवान गणेश को समर्पित बुधवार के दिन पड़ने के साथ-साथ कई शुभ योग बन रहे हैं। जानिए गणेश जयंती की तिथि, शुभ मुहूर्त और योग।

गणेश जयंती 2023 तिथि

हिंदू पंचांग के अनुसार,  माघ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 24 जनवरी को दोपहर 03 बजकर 22 मिनट पर आरंभ हो रही है, जो  25 जनवरी, बुधवार को दोपहर 12 बजकर 34 मिनट तक है। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार गणेश जयंती 25 जनवरी, बुधवार को मनाई जाएगी।

गणेश जयंती 2023 शुभ मुहूर्त

पूजा का शुभ मुहूर्त- सुबह 11 बजकर 29 मिनट से दोपहर 12 बजकर 34 मिनट तक

रवि योग- सुबह 06 बजकर 44 मिनट से 08 बजकर 05 मिनट तक

परिघ योग- 24 जनवरी को रात 9 बजकर 36 मिनट से 25 जनवरी शाम 6 बजकर 15 मिनट तक

शिव योग- 25 जनवरी शाम 6 बजकर 15 मिनट से  26 जनवरी  सुबह 10 बजकर 28 मिनट तक।

गणेश जयंती 2023 चंद्रोदय का समय

शास्त्रों के अनुसार, गणेश चतुर्थी के दिन चंद्रमा के दर्शन नहीं करना चाहिए। क्योंकि गणपति जी के रूप का इंद्रदेव ने  उपहास किया था। जिसके कारण गणेश जी ने उन्हें शाप दे दिया था। इसी कारण इस दिन चंद्रमा के दर्शन करने से कलंक लगता है।  इसलिए 25 जनवरी को सुबह 09 बजकर 54 मिनट से रात 09 बजकर 55 मिनट तक चंद्रमा का दर्शन न करें।

पंचक में गणेश जयंती

पंचांग के अनुसार, जनवरी माह में पंचक 27 तारीख तक रहेंगे। इसलिए इस बार गणेश जयंती का व्रत पंचक में ही रहेगा। बता दें कि पंचक 23 जनवरी को दोपहर बाद 01 बजकर 51 से पंचक शुरू हो रहे है, जो 27 जनवरी शाम 6 बजकर 37 मिनट पर समाप्त होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.