उत्तर भारत में पिछले दो हफ्तों से पड़ रही कड़ाके की ठंड से लोगों को अब राहत मिलती दिख रही है। शीतलहर न चलने के कारण बीते दो दिनों से तापमान में कमी देखने को मिली है। इस बीच IMD के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण आने वाले कुछ दिनों में राजधानी दिल्ली समेत 6 राज्यों में बारिश की संभावना है।
Delhi में 24 से तीन दिन बारिश
राजधानी दिल्ली में 24 जनवरी से मौसम एकबार फिर करवट लेगा। मौसम विभाग के अनुसार 24 से 26 तक दिल्ली में बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश की संभावना है। इसके साथ ही अगले सप्ताह तक दिल्ली में तापमान में इजाफा देखने को मिलेगा। आज भी तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
उत्तराखंड-हिमाचल में होगी तेज बारिश
आईएमडी के ताजा मौसम अपडेट के अनुसार उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में 24 और 25 जनवरी को भारी बारिश का अनुमान है। वहीं, पंजाब-हरियाणा में भी 24 जनवरी को बारिश पड़ने की संभावना है।
UP में छाए रहेंगे बादल
उत्तर प्रदेश में इस सप्ताह तापमान में इजाफा देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार यूपी के कुछ जिलों में बादल छाए रह सकते हैं और तापमान में भी बढ़ोतरी देखी जा सकती है। वहीं, लखनऊ-आगरा में आज भी धूप खिलेगी।
श्रीनगर में वर्षा व हिमताल की संभावना
पश्चिमी विक्षोभ के चलते कई क्षेत्रों में हल्की वर्षा और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हिमपात हुआ। इससे जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर भूस्खलन भी हुआ, जिससे साढ़े घंटे तक यातायात ठप रहा। दूसरी तरफ श्रीनगर में दृश्यता कम होने के कारण विमानों के परिचालन भी प्रभावित हुआ। कई विमान देर से उड़े हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में और वर्षा व हिमताल की संभावना जताई है।