मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले लोगों के लिए एक खास फीचर पेश किया है। मेटा ने मल्टीपल अकाउंट यूजर्स के लिए नई सुविधा जोड़ी है। ये नई सुविधा सेंट्रालाइज अकाउंट सेंटर की है।
इस खास फीचर के जरिए फेसबुक और इंस्टाग्राम को एक ही अकाउंट से मैनेज किया जा सकेगा। इस अकाउंट के में मेटा ने कुछ जरूरी सेटिंग्स को जोड़ा है। हालांकि सभी तरह के सेटिंग ऑप्शन को अकाउंट में नहीं पेश किया गया है, जिसका मतलब होगा कि यूजर्स को कुछ सेटिंग्स के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम ऐप अलग- अलग ही विजिट करना होगा।
मैनेज करने का नया फीचर
दरअसल मेटा ने Account Centre टूल पेश किया है. Account Centre ही एक ऐसी जगह होगी जहां फेसबुक और इंस्टाग्राम को मैनेज करने के लिए कई विक्लप दिए जाएंगे। इसका सीधा मतलब होगा कि मेटा ऐप्स यूजर्स को अकाउंट से जुड़ी किसी भी सेटिंग के लिए अकाउंट पर जाने की जरूरत नहीं होगी, Account Centre पर ही उनका काम हो जाएगा।
मल्टीपल अकाउंट को मैनेज करने के लिए मिल रही हैं ये सेटिंग्स
कंपनी ने Account Centre पर मेटा के सोशल मीडिया अकाउंट को मैनेज करने के लिए Personal details, Password and security जैसे विकल्प पेश किए हैं। इसके अलावा Information and permissions, Ad preferences और Payments जैसे विकल्प भी एक ही अकाउंट पर दिए जा रहे हैं।
किन सेटिंग्स के विकल्प नहीं मिलेंगे Account Centre पर
हालांकि कुछ सेटिंग्स को मैनेज करने के लिए मेटा ऐप्स यूजर्स को ऐप्स पर ही जाना होगा। क्योंकि Account Centre पर सारे सेटिंग विक्लपों को नहीं लाया गया है। इनमें Device Setting, specific Preferences, Who can see and interact with users and post और Off-Facebook Activity जैसे विकल्प नहीं दिए जाएंगे। बता दें यूजर्स के लिए मल्टीपल अकाउंट को Account Centre से मैनेज करना वैकल्पिक रखा गया है।