बीपीएससी असिस्टेंट क्यूरेटर लिखित परीक्षा डेट शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स..

बीपीएससी असिस्टेंट क्यूरेटर परीक्षा फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। बिहार लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट क्यूरेटर/ रिसर्च एंड पब्लिकेशन ऑफिसर/ असिस्टेंट डायरेक्टर पद के लिए लिखित परीक्षा परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। शेड्यूल के अनुसार यह एग्जाम 25 मार्च, 2023 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा राज्य भर में दो बैठकों में कराई जाएगी। हालांकि अपरिहार्य कारणों से, परीक्षा की तिथि में परिवर्तन भी किया जा सकता है। इन परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर बीपीएससी असिस्टेंट क्यूरेटर परीक्षा तिथि को चेक कर सकते हैं।  इससे पहले बीपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर असिस्टेंट क्यूरेटर/सहायक निदेशक पद के लिए नौकरी अधिसूचना जारी की थी। उम्मीदवार चाहें तो नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी परीक्षा तिथि को देख सकते हैं या फिर नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं। 

बीपीएससी असिस्टेंट क्यूरेटर लिखित परीक्षा नोटिस चेक करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा। अब होमपेज पर उस अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें, जिसमें लिखा हो ‘महत्वपूर्ण सूचना: सहायक क्यूरेटर/अनुसंधान एवं प्रकाशन अधिकारी/सहायक निदेशक लिखित प्रतियोगी परीक्षा के प्रारंभ होने की तिथि। अब आपको बीपीएससी सहायक क्यूरेटर परीक्षा अनुसूची 2023 नोटिस की पीडीएफ एक नई विंडो में मिलेगी। अब बीपीएससी असिस्टेंट क्यूरेटर परीक्षा अनुसूची 2023 डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.