इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 7 मार्च 2023 (रात 0900 बजे) है। हालांकि फीस जमा करने के लिए अभ्यर्थियों के पास रात 11 बजकर 50 मिनट तक का समय होगा।
जेईई मेंस अप्रैल सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। एनटीए यानी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, सत्र 2 के पंजीकरण बीते दिन यानी कि 7 फरवरी, 2023 से शुरू होना था लेकिन फिलहाल तक लिंक एक्टिव नहीं हुआ है। अब ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही NTA लिंक एक्टिव कर देगा। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 7 मार्च, 2023 (रात 09:00 बजे) है। हालांकि फीस जमा करने के लिए अभ्यर्थियों के पास रात 11 बजकर 50 मिनट तक का समय होगा। इस दौरान इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी अप्रैल सेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
अप्रैल में होगी परीक्षा
जेईई मेन 2023 सत्र 2 परीक्षा का आयोजन 6,7,8,9,10,11 और 12 अप्रैल, 2023 को होना है।
जेईई मेंस सेशन 2 रजिस्ट्रेशन के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट -jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा। अब होमपेज पर, नीचे स्क्रॉल करें और जेईई मेन सत्र 2 पंजीकरण पर क्लिक करें। फिर सभी पूछे गए विवरण दर्ज करके जेईई मेन पंजीकरण पूरा करें। इसके बाद जनरेट किए गए क्रेडेंशियल्स के साथ लॉग इन करें और जेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म सेशन 2 भरें। अब साथ ही, स्कैन की गई इमेज को अपलोड करें और ऑनलाइन मोड में आवेदन शुल्क का भुगतान करें। अब सभी विवरणों को क्रास चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए फॉर्म जमा करें।
जेईई मेंस जनवरी सेशन रिजल्ट घोषित
जेईई मेंस 2023 के पहले सत्र का परिणाम घोषित कर दिया गया है। उम्मीदवार अपना स्कोर jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं। जेईई मेन सत्र 1 के परिणाम चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को लॉगिन क्रेडेंशियल और आवेदन संख्या और जन्म तिथि आवश्यक होगा।
जेईई मेंस जनवरी में 20 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 100 पर्सेंटाइल
ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम के जनवरी सेशन में कुल 20 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल प्राप्त किए हैं। वहीं, इस परीक्षा में रिकार्ड 95 फीसदी से ज्यादा उपस्थिति दर्ज की गई थी।