कांग्रेस ने 90 बार चुनी हुई सरकारों को गिरायाः पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए विपक्ष को करारा जवाब दिया। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर सवाल करते हुए कहा कि उसने सबसे अधिक बार आर्टिकल 356 का दुरुपयोग किया है। पीएम मोदी ने कहा कि इतिहास उठा कर देख लिजिए कि वे कौन सी पार्टी थी, जिन्होंने आर्टिकल 356 का सबसे ज्यादा दुरुपयोग किया।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने 90 बार चुनी हुई सरकारों को गिरा दिया। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने आर्टिकल 356 का उपयोग 90 बार किया। उन्होंने कहा, ‘एक प्रधानमंत्री ने आर्टिकल 356 का 50 बार उपयोग किया, उनका नाम है श्रीमती इंदिरा गांधी।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बार-बार देश नकार रही है, लेकिन कांग्रेस और उसके साथी अपनी साजिशों से बाज़ नहीं आ रही है। पीएम मोदी ने कहा कि जनता इसे देख रही है और उनको हर मौके पर सजा भी दे रही है।

कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि 60 साल कांग्रेस के परिवार ने गड्ढे ही गड्ढे कर दिए थे। जब वो गड्ढे खोद रहे थे, 6 दशक बर्बाद कर चुके थे, तब दुनिया के छोटे-छोटे देश भी सफलता के शिखरों को छू रहे थे।

पीएम मोदी का कांग्रेस से सवाल

पीएम ने राज्यसभा में कहा कि कोई भी जब सरकार में आता है वह देश के लिए कुछ वादा करके आता है लेकिन सिर्फ भावनाएं व्यक्त करने से बात नहीं बनती है। उन्होंने कहा कि विकास की गति क्या है, विकास की नीव, दिशा, प्रयास और परिणाम क्या है यह बहुत माएने रखता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.