उत्तराखंड के नैनीताल जिले में एक महिला के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं गईं। यूपी के मुरादाबाद के चार युवकों पर महिला ने गैंगरेप करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुय कर दी है। क्षेत्र निवासी एक युवती ने अपने साथ के युवकों पर ही गैंग रेप करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी।
पुलिस ने चार आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवती ने तहरीर में बताया कि सोमवार रात वह अपने दोस्तों के साथ घूमने गई थी। तभी मुरादाबाद यूपी के रहने वाले चार युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया है। महिला ने तहरीर में उसके साथी सलमान अंसारी, नदीम, वसीम और सरफराज पर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई। महिला का आरोप है कि गैंगरेप करने के बाद युवकों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि चारों युवकों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।