शाह रुख खान ने अपनी फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के गाने ‘ले गई ले गई’पर झूमते दीखे..

सोशल मीडिया पर शाह रुख खान का झूमे जो पठान पर डांस वीडियो सामने आया था। वहीं अब एक्टर का नया डांस वीडियो सामने आया है जिसमे वह अपनी फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के गाने ‘ले गई ले गई’पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं

मुंबई में शुक्रवार और शनिवार को नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की ग्रैंड ओपनिंग का आयोजन हुआ। इस दौरान बॉलीवुड से लेकर कई हॉलीवुड स्टार भी शामिल हुए। यही नहीं, दुनियाभर में इस इवेंट की चर्चा भी हुई। सोशल मीडिया पर लगातार तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं।

उद्घाटन समारोह के बाद शनिवार को गाला पार्टी नाइट रही। इसमे रणवीर सिंह से लेकर आलिया भट्ट, रश्मिका मंदाना, वरुण धवन और ने डांस किया। सोशल मीडिया पर शाह रुख खान का झूमे जो पठान पर डांस वीडियो सामने आया था। वहीं अब एक्टर का नया डांस वीडियो सामने आया है, जिसमे वह अपनी फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के गाने ‘ले गई ले गई’पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं।

‘ले गई ले गई’पर किंग खान का डांस

बता दें ये डांस रिहर्सल वीडियो है जिसमे स्टेज पर कोरियोग्राफर श्यामक दावर और अनीशा दलाल और एक साथ नजर आ रहे हैं। तीनों ‘ले गई ले गई’ गाने पर डांस करते नजर आ रहे है। अनीशा दलाल को देखकर शाह रुख और श्यामक डांस स्टेप करते नजर आ रहे हैं। ब्लैक टी-शर्ट और लूस ट्राउजर पहने शाहरुख ने बिखरे हुए बालों और वाइट शूज के साथ अपना लुक कम्प्लीट किया।

फैंस बोले- राहुल वापस आ गया

इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- OMG राहुल वापस आ गया है। दूसरे यूजर ने लिखा- उनके लिए बढ़ती उम्र सिर्फ एक नवंबर है। इससे पहले रणवीर सिंह और वरुण धवन के साथ शाहरुख खान एपी ढिल्लों के फेमस गाने ब्राउन मुंडे पर भी झूमते नजर आए थे। 

किंग खान की आने वाली फिल्में

एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो चार साल बाद फिल्म पठान से पर्दे पर वापसी की है। वहीं जल्द राजकुमार हीरानी की फिल्म ‘डंकी’ में नजर आएंगे। फिल्ममेकर Atlee के साथ जवान में भी नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.