रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज एक चुनावी रैली में कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला..

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नजदीक आते देख भाजपा ने चुनावी प्रचार तेज कर दिया है। पीएम मोदी (Pm Modi) समेत भाजपा के दिग्गज नेता आज कर्नाटक में पार्टी को जीत दिलाने के लिए रैली कर रहे हैं। इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज एक चुनावी रैली में कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला।

कांग्रेस ने पीएफआई को दिया पनाह

कर्नाटक के मांड्या में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने राज्य में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पीएफआई को पनाह देने का काम किया, वहीं भाजपा ने पीएफआई की राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को खत्म करने का काम किया। 

PM मोदी की लोकप्रियता से कांग्रेस हताश

राजनाथ ने कहा कि कांग्रेस PM मोदी की लोकप्रियता के कारण बहुत निराश और हताश है और इस कारण वे अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। रक्षा मंत्री ने कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि पीएम मोदी की लोकप्रियता के कारण इन्हें जो दर्द हो रहा है ईश्वर उसे सहने की इन्हें शक्ति दें।

भाजपा जो कहती है, वो करती है

रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि भाजपा जो कहती है वो करती है। उन्होंने कहा कि हमने पिछली बार कहा था कि जब हम आएंगे तो हम पीएफआई पर प्रतिबंध लगा देंगे और हमने इसे करके दिखाया। राजनाथ ने कहा कि हमारी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। रक्षा मंत्री ने कहा कि दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी है जो अपने वादे भी पूरे नहीं करती है।

पीएम बोले- कांग्रेस का इतिहास गाली देना

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आपत्तिजनक बयान पर पीएम मोदी ने आज कर्नाटक से जवाब दिया। पीएम ने कहा कि कांग्रेस के नेता मुझे 91 बार गाली दे चुके हैं, लेकिन वह नहीं जानते कि यहां की जनता ही उन्हें बेहतर जवाब देने के इंतजार में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.