तेल कंपनियों की ओर से प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम जारी किए जाते हैं। नई दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है।
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से सोमवार को पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। इसमें आज भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दाम जस के तस बने हुए हैं। आखिरी बार राष्ट्रीय स्तर मई 2022 में पेट्रोल-डीजल के कीमतों में बदलाव हुआ है।
का दाम 75 डॉलर प्रति बैरल के आस पास बना हुआ है। ब्रेंट क्रूड का दाम 75.26 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड का दाम 71.33 डॉलर प्रति बैरल है।
चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दाम
- नई दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
- जयपुर में पेट्रोल 108.67 रुपये और डीजल 93.89 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
- पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
- हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
- चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
- नोएडा में पेट्रोल 96.64 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
- गुरुग्राम में पेट्रोल 96.77 रुपये और डीजल 89.65 रुपये प्रति लीटर
रोज अपडेट होते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
दाम प्रतिदिन सुबह 6 बजे जारी किए जाते हैं। भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) सहित सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMCs) अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क कीमतों और विदेशी मुद्रा दरों के अनुरूप अपनी कीमतों में प्रतिदिन संशोधन करती हैं।