एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने पुलिस लाइन में तैनात आठ दारोगाओं का तबादला विभिन्न चौकी थानों में कर दिया है। यह वह दारोगा हैं जो कि अलग-अलग प्रकरणों में निलंबित या लाइन हाजिर हुए थे।

यह दारोगा पिछले लंबे समय समय से पुलिस लाइन में जमे हुए थे, जबकि थानों में दारोगाओं की कमी को देखते हुए थानाध्यक्षों की ओर से फोर्स की डिमांड की जा रही थी। थानों का यह हाल है कि एक-एक दारोगा के पास 30 से 40 विवेचना लंबित पड़ी है।

Govardhan Times | गोवर्धन टाइम्स Hindi News Portal & NewsPaper