द केरल स्टोरी पोन्नियिन सेल्वन 2 को देगी मात?

बॉक्स ऑफिस पर लगातार बड़ी फिल्मों के बीच भिड़ंत देखने को मिल रही है। द केरल स्टोरी ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर तो ताबड़तोड़ बिजनेस किया ही, लेकिन इसके अलावा वर्ल्डवाइड भी ये फिल्म कमाई के मामले में सभी को पीछे छोड़ रही है।

सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ को तो इस फिल्म ने पहले ही पीछे छोड़ दिया है, लेकिन अब सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी ये फिल्म ऐश्वर्या राय स्टारर ‘पोन्नियिन सेल्वन-2’ को भी वर्ल्डवाइड कलेक्शन में मात देने की तैयारी में जुट गई है।

दुनियाभर में द केरल स्टोरी 100 करोड़ का कारोबार पहले ही कर चुकी है, अब ये फिल्म तेजी से 200 करोड़ की तरफ बढ़ रही है।

द केरल स्टोरी का वर्ल्डवाइड हुआ इतना कलेक्शन

घरेलू पर सफलता के झंडे गाड़ चुकी ‘द केरल स्टोरी’ वर्ल्डवाइड कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुई है। इस फिल्म को 40 से ज्यादा देशो में रिलीज किया गया। फिल्म आज यूके में भी रिलीज हो रही है।

इस फिल्म ने इंडियन  पर अब तक जहां 165 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया, तो वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म अब तक 189.9 करोड़ कमाई कर चुकी है और जिस स्पीड से फिल्म आगे बढ़ रही है, उसे देखते हुए ये उम्मीद की जा सकती है कि ‘द केरल स्टोरी’ इस वीकेंड से पहले-पहले 200 करोड़ की कमाई कर सकती है।

ऐश्वर्या राय और चियान विक्रम स्टारर फिल्मकमाई के मामले में अपने पहले पार्ट को तो मात नहीं दे सकी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाने में ये फिल्म सफल रही है। इस फिल्म की 17 दिनों में हर दिन के साथ कमाई घटी है, लेकिन इसके बावजूद मणि रत्नम की फिल्म ने हिंदी में टोटल 15.53 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।

ओरिजिनल भाषा तमिल में फिल्म का शानदार प्रदर्शन रहा है। चोल साम्राज्य पर बनी इस ऐतिहासिक फिल्म ने दुनियाभर में 319.97 करोड़ का टोटल कारोबार किया है। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह से ‘द केरल स्टोरी’ कमाई कर रही है, ये फिल्म जल्द ही ऐश्वर्या राय की PS2 को वर्ल्डवाइड कलेक्शन में मात दे सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.