दिल्ली हाईकोर्ट आज दोपहर 2:30 बजे पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला सुनाएगा

दिल्ली हाईकोर्ट आज दोपहर 2:30 बजे दिल्ली शराब घोटाला केस से संबंधित प्रवर्तन निदेशालय (ED) के मामले में आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला सुनाएगा।

This image has an empty alt attribute; its file name is fdhgv-1024x576.jpg

अदालत आम आदमी पार्टी के पूर्व कम्युनिकेशन इंचार्ज विजय नायर, हैदराबाद के शराब कारोबारी अभिषेक बोइनपल्ली, शराब कंपनी पेरनोड रिकार्ड के मैनेजर बिनॉय बाबू बिनॉय की जमानत याचिकाओं पर भी आदेश पारित करेगी, जो इसी मामले से जुड़े हैं।

सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी को आबकारी घोटाले में उनकी कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया था और वह तब से ही वह न्यायिक हिरासत में हैं। हाईकोर्ट ने 30 मई को सीबीआई के मामले में उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया था।

इसके बाद सिसोदिया को नौ मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज मामले में गिरफ्तार किया गया था और वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published.