‘ऑपरेशन अजय’ के तहत 212 भारतीयों की इजरायल से हो गयी वापसी

हमास युद्ध के बीच इजरायल के अलग अलग शहरों में बसे भारतीय नागिरकों को निकालना शुरू हो चूका है. इसके लिए भारत ने बहुत महत्वपूर्ण काम कर रही है. इस सम्बन्ध में भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन अजय’ लॉन्च किया है.

बता दें कि भारतीयों को लेकर पहला विशेष विमान दिल्ली पहुंचा है. दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर विशेष विमान पहुंचा है. जहां इजरायल जंग में फंसे 212 भारतीयों की वतन वापसी हुई है, इजरायल से सुरक्षित 212 भारतीय नागरिक अपने वतन वापस लौटे।

जबकि इजरायल में कुल 18 हजार भारतीय फंसे हुए हैं. विशेष विमान से 212 भारतीयों की वतन वापसी हुई है. इजरायल से सुरक्षित भारतियों को वापस लौटने पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सभी का स्वागत किया। ऑपरेशन अजय के तहत इजरायल से 212 भारतीय अपने वतन वापस लौटे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.