डेंगू के नए मामले सामने आने का क्रम थम नहीं रहा है। जिले में मंगलवार को 14 नए मरीज सामने आए हैं। जिले में डेंगू के कुल 168 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं।
नैनीताल जिले में डेंगू के नए मामले सामने आने का क्रम थम नहीं रहा है। जिले में मंगलवार को 14 नए मरीज सामने आए हैं।
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल ने बताया कि जिले में डेंगू के कुल 168 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें से 26 एलाइजा पॉजिटिव, अन्य संदिग्ध मरीज कार्ड टेस्ट के मामले हैं।
कुल मरीजों की संख्या 616 तक पहुंच गई है। विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार डेंगू से अब तक तीन मौत हुई हैं।
Govardhan Times | गोवर्धन टाइम्स Hindi News Portal & NewsPaper