दिल्ली हादसा: मंगोलपुरी फ्लाईओवर के पास बोलेरो ने मारी स्कूटी में टक्कर

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक बोलेरो गाड़ी ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार और पीछे बैठे शख्स की मौत हो गई है

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक हादसा हो गया है। जहां एक बोलेरो गाड़ी ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी। घटना के बाद गाड़ी चालक फरार हो गया है। पुलिस ने बताया कि सुबह करीब 6.39 बजे एक पीसीआर कॉल मिली थी। 

पुलिस को बताया गया कि मंगोलपुरी फ्लाईओवर के नीचे सीएनजी पंप रिंग रोड के पास एक दुर्घटना हो गई है। जिसमें दो लोग घायल हो गए हैं। पुलिस मौके पर पहुंची तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

पूछताछ से पता चला कि एक बोलेरो नंबर एचआर 55-एएम8661 ने एक स्कूटी नंबर डीएल 11एच3961 को टक्कर मार दी, जब वे यू टर्न ले रहे थे । स्कूटी सवार और पीछे बैठे दोनों हिमांशु और प्रियांशु के सिर में चोट लग गई। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बोलेरो का ड्राइवर फरार हो गया।

जानकारी के लिए बता दें कि शवों को आगे की कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है। मंगोलपुरी पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश जारी कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.