हुमा कुरैशी: नीरस दिनों से निपटने के लिए हुमा कुरैशी ने दिया सुझाव, जानिये क्या?

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी फिल्मों के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी अक्सर खबरों में बनी रहती हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालीं अभिनेत्री का हर पोस्ट कुछ ही मिनटों में वायरल हो जाता है। हुमा के चाहने वाले उनसे जुड़ी हर एक बात जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। अभिनेत्री जुलाई महीने में रिलीज हुई फिल्म ‘तरला’ में नजर आई थीं, जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। वहीं, अब हुमा कुरैशी ने नीरस दिनों से निपटने के लिए अपनी राय साझा की है, जिसमें अभिनेत्री ने कहा, ‘इन दिनों में आपके अंदर दुनिया और खुद की बेतुकी बातों पर हंसने की क्षमता होनी चाहिए।’

हुमा बोलीं- जिंदगी में हंसना जरूरी
मीडिया से बातचीत में हुमा कुरैशी ने कहा, ‘मेरा मानना है कि इन दिनों से निपटने के लिए हास्य सबसे अच्छा तरीका है। अभिनेत्री कहती हैं, ‘मैं खुद को खुश रखने की कोशिश करती हूं। जब तक मैं किसी मनोरंजक चीज को देखकर या पढ़कर जोर से नहीं हंस देती, तब तक मेरे दिन की शुरुआत ही नहीं होती। हास्य की अच्छी समझ मदद करती है। हम सब इतनी मेहनत करते हैं, अगर जिंदगी में खुशी ना हो, तो इन सबका क्या फायदा? जिंदगी में हंसी होना जरूरी है।’

अभिनेत्री ने खुद को बताया उबाऊ 
अभिनेत्री ने खुद के बारे में बात करते हुए कहा, ‘कार्य-जीवन में अच्छा संतुलन बनाना महत्वपूर्ण है। दोस्त, परिवार, मानसिक शांति, ये सब मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। मैं किसी को उससे छेड़छाड़ नहीं करने देती। नकारात्मक बातें, अनावश्यक बकवास, गपशप, यह सब आवश्यक नहीं है। मैं इन सब से दूर रहती हूं। अपनी परिवेश अच्छी रखो, जो आपका काम नहीं है, उसे मत पढ़ो।’ उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत उबाऊ हूं। मैं काम पर जाती हूं और वापस आ जाती हूं। पिछले आठ साल से मेरी एक ही टीम है। मेरे वही कुछ दोस्त हैं जिन पर मैं भरोसा करती हूं। मैं अपने परिवार के साथ नहीं रहती, इसलिए मुंबई में वे ही मेरा परिवार हैं।’

‘तरला’ में आई थीं नजर
हुमा कुरैशी के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री 7 जुलाई 2023 को रिलीज हुई फिल्म ‘तरला’ में दिखी थीं। इस फिल्म में हुमा ने पाक कला विशेषज्ञ के रूप में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित होने वाली महिला शेफ तरला दलाल की भूमिका निभाई थी। तरला में अभिनेत्री के अभिनय के कई पड़ाव देखने को मिलते हैं। साथ ही यह फिल्म लोगों को भावनात्मक रूप से भी जोड़ती है। हुमा कुरैशी के अलावा फिल्म में शारिब हाशमी, राजीव पांडे, भारती अचरेकर, अमरजीत सिंह जैसे सितारे अहम भूमिका में हैं। पीयूष गुप्ता के निर्देशन में बनी फिल्म तरला को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.