अमृतसर : अमृतसर के जंडियाला गुरु से एक आगजनी की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि जंडियाला गुरु में प्रवासी मजदूरों की झुग्गियों को अचानक भीषण आग लग गई, जिस कारण कुछ ही पलों में सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई तथा आग पर काबू पाने की कोशिशें की गई। घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन घटना की सुचना तुरन्त फायर ब्रिगेड विभाग को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया।