नानकमत्ता। धार्मिक डेरा कार सेवा के जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह की हत्या के सवा महीने बीतने के बाद हत्याकांड के मास्टर माइंड व फरार हत्यारे कि अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी हहै। इससे आक्रोशित संगत ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर हत्या के षड्यंत्र में शामिल मास्टरमाइंड की शीघ्र गिरफ्तारी व कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की।
रविवार को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड प्रदेश के विभिन्न क्षेत्र की सैकड़ों की संख्या में संगत डेरा कार सेवा परिसर में एकत्रित हुई। संगत ने डेरा कार सेवा के जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह की हत्या पर आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने हरबंस सिंह चुघ पर हत्या के षड्यंत्र में शामिल होने का आरोप लगाते हुए उन्हें तत्काल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष पद से तत्काल हटाने की मांग की। कहा कि हत्याकांड के षडयंत्र में शामिल नामजद आरोपी को इतने सम्मानित पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है, न ही संगत उनको इस पद पर स्वीकार करेगी। अध्यक्ष की ओर से स्वयं पद से इस्तीफा देने व वापस लेने के नाटक की निंदा की। संगत ने पुलिस की अब तक की जांच व एक हत्यारोपी के एनकाउंटर करने के कदम की प्रशंसा करते हुए कहा कि निष्पक्ष होकर हत्याकांड की जांच करते हुए नामजद हरबंस सिंह चुघ , प्रीतम सिंह संधू, बाबा अनुप सिंह और हत्यारे सर्बजीत के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करे। वहां भूपेंद्र सिंह, रंजीत सिंह, दर्शन सिंह, बलविंदर सिंह, हरमेल सिंह, गुरनाम सिंह, दलजीत सिंह, मुख्तियार सिंह आदि थे।