आज पंजाब दौरे पर जाएंगे सीएम केजरीवाल, अमृतसर में करेंगे रोड शो

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद सियासत गरमा गई है। केजरीवाल के बाहर आने के बाद आम आदमी पार्टी फिर से फॉर्म में नजर आ रही है। अरविंद केजरीवाल अपने सभी प्रत्याशियों के प्रचार में दम खम लगा रहे हैं। केजरीवाल सिर्फ दिल्ली में ही नहीं, बल्कि पंजाब के प्रत्याशियों के लिए भी केजरीवाल जनता के बीच जायेंगे और वोट मांगेंगे।

इस बीच केजरीवाल को लेकर एक खबर सामने आर रही है कि जेल से बाहर आने के बाद मुख्यमंत्री आज पंजाब दौरे पर आ रहे है। इस दौरान केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ अमृतसर में रोड शो करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि केजरीवाल शाम 6 बजे रोड शो करेंगे। इसके साथ ही वे श्री सचखंड श्री दरबार साहिब में माथा टेककर गुरु साहिब का आशीर्वाद लेंगे।

बता दें कि आम आदमी पार्टी दिल्ली की 7 लोकसभा सीट में से चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है तो वहीं तीन सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। लेकिन पंजाब में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं किया है। पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ रही है। पंजाब में मेगा रोड शो के बाद अरविंद केजरीवाल श्रीहरमिन्दर साहिब में भी मत्था टेंकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.