दिल्ली यूनिवर्सिटी और इससे संबंद्ध कॉलेजों के अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय की तरफ से 08 जुलाई 2025 दूसरे चरण की एडमिशन प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन स्टार्ट कर दिए गए हैं।
दिल्ली यूनिवर्सिटी और इससे संबंद्ध कॉलेजों के अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय की तरफ से 08 जुलाई 2025 दूसरे चरण की एडमिशन प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन स्टार्ट कर दिए गए हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम पोर्टल admission.uod.ac.in पर जाकर प्रोग्राम और कॉलेज की प्रिफरेंस सिलेक्ट कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 14 जुलाई 2025 है।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
डीयू एडमिशन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबके पहले ऑफिशियल पोर्टल admission.uod.ac.in पर जाएं।
फिर वेबसाइट के होम पेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
अब पहले न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई जरूरी डिटेल्स भरें फिर रजिस्ट्रेशन करें।
इसके बाद अन्य डिटेल भरके कॉलेज और कोर्स का चुनाव करें।
अब शु्ल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट करें और उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित अपने पास रख लें।
एप्लीकेशन फीस
CSAS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के साथ अनरिजर्व, ओबीसी-एनसीएल और EWS कैटेगिरी के छात्रों को 250 रुपए फीस और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 100 रुपए शुल्क जमा करने होंगे। बीएफए पाठ्यक्रम के लिए छात्रों को 400 रुपए एडिशनल फीस और ईसीए और खेल अधिसंख्य कोटा के लिए 100 रुपए एडिशनल फीस जमा करनी होगी।
सीट अलॉटमेंट
फर्स्ट और सेकेंड राउंड की रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद फर्स्ट सीट अलॉटमेंट 15 जुलाई 2025 को जारी होगा। इस दौरान जिन भी स्टूडेंट्स को सीट आवंटित की जाएगी। उनको निर्धारित कॉलेज में रिपोर्ट करने के बाद एडमिशन प्रोसेस को पूरा करना होगा।