बयान में कहा गया है कि जांच में विशेष रूप से दो कथित अपराधों की जांच की जा रही है। इसने कथित गड़बड़ियों का ब्यौरा नहीं दिया। इसने कहा कि जांच के निशाने पर यह सोशल मीडिया मंच और लोग दोनों हैं।
फ्रांसीसी अभियोजकों ने एलन मस्क के सोशल मीडिया मंच एक्स से संबंधित कथित डेटा छेड़छाड़ और धोखाधड़ी की पुलिस जांच शुरू कर दी है। पेरिस अभियोजक कार्यालय ने शुक्रवार को एक बयान में जांच शुरू करने की जानकारी दी।
Govardhan Times | गोवर्धन टाइम्स Hindi News Portal & NewsPaper