उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देश पर मंत्रियों ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राज्य सरकार के मंत्रियों ने मंगलवार को प्रदेश के बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत कार्यों की समीक्षा की। राज्य सरकार द्वारा यहां जारी एक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन करते हुए जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मंगलवार को चित्रकूट और बांदा तथा उनके विभाग के राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने ललितपुर के विभिन्न बाढ़ प्रभावित एवं अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।

इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर राहत, बचाव एवं पुनर्वास व्यवस्थाओं की समीक्षा की। बयान के अनुसार, स्वतंत्र देव सिंह ने चित्रकूट के रामघाट पहुंचकर बाढ़ प्रभावित दुकानदारों, व्यापारियों और किसानों से बातचीत की।

उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि प्रत्येक क्षतिग्रस्त दुकान, प्रतिष्ठान और मकान का समुचित सर्वेक्षण कर रिपोर्ट शासन को भेजी जाए, ताकि प्रभावित लोगों को राहत राशि तत्काल उपलब्ध कराई जा सके।

मंत्री ने बांदा जिले के चिल्लाघाट स्थित मदनपुर पंप नहर तट से यमुना नदी के जल प्रवाह का निरीक्षण किया और अधिकारियों से तहसील पैलानी एवं सदर क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि यमुना और केन नदियों के जलस्तर पर सतत नजर रखी जाए।

उन्होंने नदियों के कटाव वाले स्थानों की पहचान कर संरक्षण कार्य समय से पूर्ण करने, राहत एवं बचाव के लिए नाविकों, मोटरबोट और आपदा सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा लोगों को समय पर अलर्ट जारी करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.