भारत और पाकिस्तान के बीच होगी पहली भिड़ंत, जानें मैच से जुड़ी पूरी जानकारी

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 की शुरुआत शुक्रवार, 18 जुलाई से शुरू हो रही है। दिग्गजों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, युवराज सिंह की कप्तानी वाली इंडिया चैंपियंस का पहला मैच शाहिद अफरीदी की कप्तानी वाली पाकिस्तान चैंपियंस के साथ होगा। 

इंडिया चैंपियंस का पहला मैच पाकिस्तान के साथ होगा, ये टूर्नामेंट का चौथा मैच होगा। इसमें शिखर धवन, सुरेश रैना, हरभजन सिंह जैसे कई बड़े खिलाड़ी खेलते हुए दिखेंगे। युवराज सिंह एंड टीम का ये पहला होगा लेकिन पाकिस्तान का ये दूसरा मैच होगा। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का पहला मैच आज पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। 

टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें खेल रही हैं, हर टीम में बड़े खिलाड़ी शामिल हैं। इंग्लैंड में रवि बोपारा, लियाम प्लंकेट, रवि बोपारा, एलिस्टर कुक, इयान बेल जैसे बड़े खिलाड़ी हैं। ऑस्ट्रेलिया में ब्रेट ली क्रिस लिन, बेन कटिंग, आरोन फिंच जैसे बड़े नाम शामिल हैं। 

साउथ अफ्रीका में एबी डिविलियर्स, हाशिम आमला, जेपी डुमिनी, इमरान ताहिर, एल्बी मोर्कल जैसे खिलाड़ी हैं। जबकि पाकिस्तान में शाहीद अफरीदी, अब्दुल रज्जाक, सोहैल तनवीर, शोएब मलिक जैसे दिग्गज हैं। 

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में इंडिया वर्सेस पाकिस्तान का मैच कब होगा?

इंडिया वर्सेस पाकिस्तान का ये मैच रविवार, 20 जुलाई को खेला जाएगा। 

इंडिया चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस मैच कितने बजे से शुरू होगा?

इंडिया चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस मैच रात को 9 बजे से शुरू होगा। दिग्गजों के बीच होने वाली भिड़ंत रोमांचक होगी, इसमें कई बड़े क्रिकेटर खेल रहे हैं।

 इंडिया चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस मैच का लाइव प्रसारण कहा होगा?

इंडिया चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। 

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में इंडिया और पाकिस्तान के बीच इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप पर होगी। 

पाकिस्तान चैंपियन टीम में शामिल प्लेयर्स 2025

शरजील खान, कामरान अकमल, यूनिस खान, मिस्बाह उल हक, सरफराज अहमद, शोएब मलिक, शाहिद अफरीदी, अब्दुल रज्जाक, वहाब रिजाय, सईद अजमल, सोहेल तनवीर, सोहेल खान, आसिफ अली, सोहैब मकसूद, आमिर यामीन।

इंडिया चैंपियन टीम में शामिल प्लेयर्स 2025

शिखर धनव, सुरेश रैना, युवराज सिंह, गुरकीरत सिंह, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, युसूफ पठान, अंबाती रायुडू, रोबिन उथप्पा, अभिमन्यु मिथुन, हरभजन सिंह, पवन नेगी, पियूष चावला, सिद्धार्थ कॉल, वरुण आरोन, विनय कुमार। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.