शुभमन गिल ने विराट-रोहित के रिकॉर्ड की उड़ाई धज्जियां, सिर्फ चार टेस्ट में ही डुबा दी नैया

मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। जहां इंग्लैंड की पारी में बैजबॉल देखने को मिला। इंग्लैंड के ओपनर्स ने अपनी पहली पारी में खूब तेजी से रन बनाए। भारतीय गेंदबाज इस दौरान बुरी तरह से फेल नजर आए। जसप्रीत बुमराह, अंशुल कंबोज, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर सभी ने निराश किया।

बेन डकेट के साथ मिलकर जैक क्रॉली ने भी भारतीय गेंदबाजों की खूब कुटाई की। इन दोनों ने लगभग पूरी पारी के दौरान हर ओवर में पांच से ज्यादा के रन रेट से बैटिंग की। इसी बल्लेबाजी के दम पर इन दोनों ने भारत के खिलाफ ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जो बीते कई सालों से नहीं बन पाया था।

मैनचेस्टर में डकेट और क्रॉली ने पहले विकेट के लिए 166 रन जोड़े। ये इस सीरीज में दूसी बार हुआ है जब इंग्लिश ओपनर्स ने 150+ रन की साझेदारी की हो। इससे पहले लीड्स टेस्ट में चौथी पारी में भारत के टारगेट का पीछा करते हुए इन दोनों ने 188 रन जोड़े थे।

इससे पहले साल 2016-2024 तक भारत के खिलाफ कोई भी टीम 150+ की ओपनिंग साझेदारी नहीं कर पाई थी। यानी इन आठ सालों में भारत ने एक बार भी 150+ की ओपनिंग साझेदारी नहीं होने दी थी लेकिन अब इंग्लैंड ने सिर्फ चार मैचों के अंदर ही दो बार ऐसा ही कर दिया। ऐसे में शुभमन गिल की कप्तानी में वो काम हुआ है जो विराट कोहली और रोहित शर्मा की कैप्टेंसी में पिछले आठ साल में एक बार भी नहीं हुआ था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.