ओम राउत: ‘बचपन में इरफ़ान खान के साथ काम करना सौभाग्य की बात, काश उन्हें डायरेक्ट भी कर पाता’

ओम राउत ने किया याद: “करामाती कोट में इरफ़ान खान संग पहली बार स्क्रीन शेयर की, तभी समझ गया मेरे सामने बड़ा अभिनेता खड़ा है”

निर्देशक ओम राउत, जो आज अपनी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, कभी बचपन में दिवंगत अभिनेता इरफ़ान खान के साथ भी स्क्रीन शेयर कर चुके हैं। अपनी पहली फिल्म करामाती कोट की यादें ताज़ा करते हुए राउत ने बताया कि कैसे उन्होंने पहली बार इरफ़ान की अदाकारी का जादू देखा।

राउत ने कहा, “इस फिल्म में मेरा लीड रोल था, जिसका निर्देशन अजय कार्तिक सर ने किया था, और इरफ़ान खान भी इसमें थे। उनका रोल छोटा था, लेकिन तभी मुझे महसूस हुआ कि मेरे सामने एक बड़े अभिनेता खड़े हैं।”

फिल्म की शूटिंग से जुड़ी एक खास याद साझा करते हुए उन्होंने आगे कहा, “एक बहुत साधारण-सा सीन था, जिसमें उन्हें सिर्फ एक रास्ता पार करना था। मैं कैमरे के पास बैठा था, और जिस तरह उन्होंने वह सीन किया, मैं मंत्रमुग्ध हो गया। वह बिल्कुल अलग ही स्तर के अभिनेता थे।”

राउत ने इरफ़ान संग काम करने को “सौभाग्य” बताया और कहा, “काश मुझे उन्हें एक निर्देशक के रूप में भी निर्देशित करने का मौका मिलता, तो बहुत अच्छा होता।”

करामाती कोट, जो एक अवॉर्ड-विनिंग बच्चों की कॉमेडी फिल्म थी, को फ्रैंकफर्ट के इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित किया गया था। वहीं हाल ही में राउत ने नेटफ्लिक्स की इंस्पेक्टर झेंडे में बतौर प्रोड्यूसर कदम रखा है, जिसका निर्देशन उनके लंबे समय से दोस्त चिन्मय मांडलेकर ने किया है। यह वेब सीरीज़ आलोचकों और दर्शकों दोनों से अच्छी प्रतिक्रिया पा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.