पुलिस ने बताया कि आरोपी ने कार को चीनी महावाणिज्य दूतावास की लॉबी में घुसा दिया था। टीवी कैमरों में दिखा कि होंडा सेडान कार ने चीन के वीजा कार्यालय के दरवाजे से टक्कर मारी।
अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में स्थित चीनी महावाणिज्य दूतावास में सोमवार को एक बेलगाम कार घुस गई। जिससे वहां अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। वहीं पुलिसकर्मियों ने कार के ड्राइवर को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि चीनी दूतावास की इमारत में दोपहर करीब तीन बजे एक कार टकरा गई है। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार के ड्राइवर को गोली मार दी। जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपी को मारी गोली
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने कार को चीनी महावाणिज्य दूतावास की लॉबी में घुसा दिया था। टीवी कैमरों में दिखा कि होंडा सेडान कार ने चीन के वीजा कार्यालय के दरवाजे से टक्कर मारी। जिस वक्त यह घटना घटी, दूतावास में कई लोग मौजूद थे। इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसने आरोपी कार ड्राइवर को गोली मार दी। घायल अवस्था में कार ड्राइवर को अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना में किसी अन्य के घायल होने की खबर नहीं है।
फिलहाल पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और घटना की जांच की जा रही है। आरोपी कार ड्राइवर की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। वहीं चीनी दूतावास ने इसे हमला करार दिया है और घटना की विस्तृत जांच की मांग की है।
Govardhan Times | गोवर्धन टाइम्स Hindi News Portal & NewsPaper