Banbhoolpura: सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पुनर्वास की योजना का जिक्र भी किया..

सुप्रीम कोर्ट ने अतिक्रमणकारियों की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ताओं व रेलवे पक्ष के अधिवक्ताओं को सुनने के बाद 50 हजार लोगों के हित में हाई कोर्ट के फैसले पर स्टे लगा दिया। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पुनर्वास की योजना का जिक्र भी किया।

 बनभूलपुरा के लोगों को राहत मिलती हुई नजर आ रही है। देश के सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को सुनवाई के बाद इसके संकेत दिए हैं। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि मानवीय दृष्टि से लोगों को देखा जाना चाहिए। इनके रहने के लिए पुनर्वास की योजना भी होनी चाहिए।

हाई प्रोफाइल हो चुका है अतिक्रमण का मामला

बनभूलपुरा में रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण का मामला हाई प्रोफाइल हो चुका है। गुरुवार को हर किसी की नजरें सुप्रीम कोर्ट के फैसला पर थी। सुप्रीम कोर्ट ने अतिक्रमणकारियों की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ताओं व रेलवे पक्ष के अधिवक्ताओं को सुनने के बाद 50 हजार लोगों के हित में हाई कोर्ट के फैसले पर स्टे लगा दिया।

साथ ही सरकार से पूछा है कि पुनर्वास की कोई योजना है या नहीं। सुप्रीम कोर्ट के स्टे के बाद लोगों में नई उम्मीदों का संचार हुआ है। पुनर्वास की उम्मीद को बल मिलता दिखाई दे रहा है। रेलवे जिन्हें अतिक्रमण मान रहा है उनका दावा है कि वह 60 साल से यहां रह रहे हैं, उनके पास दस्तावेज भी उपलब्ध हैं।

स्थिति साफ होती नजर आ रही है कि लोगों के साथ सुप्रीम न्याय मिल सकता है। किसी प्रकार उन्हें अगर यहां से हटाया भी जाएगा तो रहने के इंतजाम सरकार या रेलवे दोनों में से किसी एक को करना होगा। लोग दस्तावेज दिखाने में सफल होते हैं तो वह मूल जगह पर भी बने रह सकते हैं। हालांकि इस मामले में अगली सुनवाई तक असमंजस का कुहासा छंट जाएगा।

पांच कंपनी आरपीएफ और दो कंपनी पीएसी वापस लौटी

सुप्रीम स्टे के बाद सारी तैयारी धरी रह गई। रेलवे स्टेशन में तैनात आरपीएफ की पांच कंपनी व बनभूलपुरा में मुस्तैद दो कंपनी पीएसी गुरुवार को वापस लौट गई। रेलवे स्टेशन व बनभूलपुरा में लगे बैरियरों को भी देर शाम तक हटाना शुरू हो गया था।

रेलवे स्टेशन की सुरक्षा के लिए एक जनवरी को पांच कंपनी आरपीएफ तैनात कर दी गई थी। वहीं, बनभूलपुरा में पांच कंपनी पीएसी तैनात थी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार तीन कंपनी पीएसी पहले से रिजर्व रहती है। दो कंपनी पीएसी बुलाई गई थी। सुप्रीम कोर्ट के हाई कोर्ट के आदेश पर स्टे लगाने तक बनभूलपुरा में पीएसी तैनात थी।

फैसला लोगों के पक्ष में आने पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था रही। शाम चार बजे के बाद पीएसी को वापस बुला लिया गया था। वहीं पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ को वापस बरेली बुला लिया है। स्थानीय आरपीएफ कर्मचारी रेलवे स्टेशन की निगरानी करेंगे।

सुबह घेराबंदी, शाम को हटाए बैरियर

गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट से बनभूलपुरा के लोगों को स्टे मिलने तक पुलिस व खुफियां एजेंसियां अलर्ट रहीं। बनभूलपुरा लाइन नंबर 17 व ताज मस्जिद के पास बैरियर लगाकर घेराबंदी कर दी गई थी। स्टे मिलते ही माहौल बदल गया। लोग खुश थे। पुलिस ने सुबह लगाए बैरियरों को शाम होते ही हटा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.