ऑस्ट्रेलिया का 44 साल का इंतजार खत्म कर बार्टी ने जीता ऑस्ट्रेलिया ओपन खिताब

मुम्बई । विश्व की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने शनिवार को यहां ऑस्ट्रेलिया का 44 साल लंबा इंतजार खत्म करते हुए देश के लिए पहला ग्रैंड स्लेम टेनिस टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता।


बार्टी ने फाइनल में फाइनल में अमेरिका की डेनियल कॉलिन्स को एकतरफा अंदाज में 6-3, 7-6(2) से हराकर पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला एकल का खिताब जीता। वह यह कारनामा करने वाली पहली महिला ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बनीं। वहीं उन्होंने दुनिया की नंबर 27 की खिलाड़ी कॉलिन्स के खिलाफ अपने रिकॉर्ड को भी सुधारा। उनका कॉलिन्स के खिलाफ अब 4-1 का रिकॉर्ड हो गया है।