भारत बायोटेक को नाक से लेने वाली कोविड दवा के परीक्षण की अनुमति

नयी दिल्ली । भारतीय औषधि महानियंत्रक ने भारतीय दवा कंपनी भारत बायोटेक को नाक से लेने वाली कोविड दवा के परीक्षण की अनुमति दी है। सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि औषधि महानियंत्रक ने भारत बायोटेक को नाक से लेने वाली कोविड दवा के परीक्षण की अनुमति दी है जो बूस्टर डोज या अतिरिक्त खुराक के तौर पर वयस्कों को दी जायेगी। सूत्रों के अनुसार कोविशील्ड और कोवैक्सिन कोविड टीके लेने वाले व्यक्तियों को तीसरी खुराक के तौर पर यह दवा दी जायेगी। इसका परीक्षण देश में नौ विभिन्न स्थानों पर होगा। परीक्षण में कोविशील्ड और कोवैक्सिन ले चुके लोग बराबर की संख्या में शामिल किये जायेंगे। लगभग पांच हजार लोगों पर ये परीक्षण होगें। जानकारों का कहना है कि यह दवा लेने के लिये कम से कम छह माह का समय तय किया गया है। दूसरा टीका लेने के छह माह बाद यह दवा ली जा सकेगी। सूत्रों ने बताया कि मार्च के अंत तक इस दवा के उपलब्ध होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 25 दिसंबर को राष्ट्र के नाम संबोधन में नाक लेने वाली कोविड दवा का उल्लेख किया था। गौरतलब है कि सरकार ने कल स्वदेशी कोविड टीकों कोविशील्ड और कोवैक्सिन को खुले बाजार में उतारने की अनुमति दी।