भाजपा ने पीतल नगरी को अंधेर नगरी में बदला : प्रियंका गांधी

मुरादाबाद में आयोजित प्रतिज्ञा रैली में प्रियंका गांधी ने भाजपा सरकार ललकारा

लखनऊ/मुरादाबाद । उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने मुरादाबाद में आयोजित प्रतिज्ञा रैली में भाजपा सरकार मंहगाई से लेकर कारोबार तक के मुद्दे पर घेरा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में आपकी पीतल नगरी अंधेर नगरी में बदलने लगी है व्यापार आज पूरे प्रदेश में  चौपट है।  आपने देखा कि पिछले दिनों में यूपी टीईटी का पेपर लीक हो गया प्रदेश सरकार में नौजवानों से मैं बात करती हूं वह बेरोजगारी से परेशान है। कई सारे पेपर लीक हो गए 12 परीक्षाओं से ज्यादा पेपर लीक हुए।  10 लाख से ज्यादा सरकारी रोजगार खाली है,

लेकिन रोजगार नहीं मिल रहा है। योगी आदित्यनाथ जी कहते हैं नौकरियां बहुत है लेकिन नौजवान योग्य नहीं। आप ही सरकार की नौजवान विरोधी नियत समझ सकते हैं।  प्रदेश के मुख्यमंत्री व्यापारियों से नहीं मिलते। अभी कुछ दिन पहले व्यापारियों से भूपेश बघेल ने मुलाकात की। व्यापारियों ने बताया कि 2 साल से वह हमसे मिल नहीं रहे सिर्फ अपने मनपसंद कुछ लोगों को बुला लेते हैं। मुख्यमंत्री की कोई जवाबदेही लोगों के प्रति नहीं है चुनाव के समय धार्मिक जांच की राजनीति करके निकल जाते है।  जब तक जनता जवाबदेही नहीं मांगेगी तब तक यह सिलसिला चलता रहेगा, जब तक विकास पर बात जनता नहीं करेगी तब तक है धर्म जाति की राजनीति चलती रहेगी। प्रियंका गांधी ने कहा कि अपने गांव की सड़क, रोजगार और स्वास्थ्य ,जब तक यह सवाल सबसे महत्वपूर्ण नहीं होंगे तब तक इसी तरह की राजनीति में आप फंसे रहेंगे।  मैं जब से उत्तरप्रदेश आई हूं तब से फिर माफिया सुनाई पड़ते हैं नकल माफिया , भू , अपराध, माफिया। मुझे आपसे नाराजगी है आप नेताओं से अपने मुद्दे पर बात करिए।  हम इस नव को सिर्फ और सिर्फ विकास के मुद्दे पर लड़ना चाहते हैं हमने प्रतिज्ञाएं ली हैं, जो आप के विकास और आपके जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर हैं आप अपने मुद्दों पर बात करिए। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने आपको बताया कि हमने जो प्रतिज्ञा ली थी उनको हमने किस तरह पूरा किया

किसानों के मुद्दे पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए प्रियंका ने कहा कि किसानों का आंदोलन इसका प्रमाण है कि आप जब मन बना लेते हैं आपस के लिए लड़ते हैं तो सरकार को झुकना पड़ता है।  किसानों ने त्याग किया 700 से अधिक किसान शहीद हुए, उन 700 शहीदों के लिए प्रधानमंत्री की 2 मिनट के लिए भी संसद में मौन नहीं रहे, 2 मिनट का मौन नहीं किया।  लखीमपुर खीरी में नरसंहार हुआ, मंत्री के बेटे ने किसानों को अपनी जीप के पहियों के तले कुचल कर मार डाला, प्रधानमंत्री ने एक लब्ज नहीं कहा, योगी आदित्यनाथ जी ने लब्ज नहीं कहा।  इसीलिए मैं फिर से कह रही हूं, आप अपने मुद्दों पर बात करिये,आपका गन्ने का पैसा बकाया है लेकिन प्रधानमंत्री ने आठ हजार करोड़ का हवाई जहाज खरीदा, कोरोना के समय में लेकिन आप 4000 करोड़ रूपया नहीं दे पा रहे हैं।

ससुराल के स्वागत से अभीभूत

लखनऊ। प्रियंका गांधी ने कहा कि अपनी ससुराल होने पर सभी का स्वागत किया था और काफी दिनों बाद आने के लिए खेद ब्यक्त किया, मुरादाबाद आने पर खुशी ब्यक्त की। कहा कि मेरी शादी के समय मुरादाबाद एक खुशहाल और समृद्ध शहर था, व्यापारियों, महिलाओं, किसानों सभी का समर्थन करने वाली कांग्रेस सरकार थी उस समय मेरे पिता ने भी इस समय गाड़ी वालों की मदद करने के लिए लोन माफ किया।  आज स्थिति क्या है आज हालात बहुत खराब है, जहां 8000 करोड रुपए का व्यापार होता था पिछले 2 सालों में 2000 करोड़ घट गया। 3 लाख कारीगरों की रोजी-रोटी खत्म हो चुकी है, वादा किया था काला धन वापस आएगा। जीएसटी लागू करके पर व्यापारियों की कमर तोड़ दी। निर्यात में व्यापार विरोधी नीति बनाकर छोटे व्यापारियों को परेशान कर दिया।