बॉलीवुड : विद्या बालन के साथ काम करेंगी नीतू कपूर

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू कपूर , विद्या बालन के साथ काम करती नजर आयेंगी।
नीतू कपूर, फिल्म निर्माता करण जौहर के बैनर तले बन रही फिल्म जुग जुग जियो से बॉलीवुड में अरसे बाद वापसी करने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी की भी अहम भूमिका है। जुग जुग जियो के बाद नीतू कपूर ने एक और फिल्म साइन कर ली है, जिसमें वह विद्या बालन के साथ नजर आएंगी।
नीतू कपूर और विद्या बालन की यह फिल्म मई 2021 में शुरू होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से यह अभी तक शुरू नहीं हो पायी है। विद्या बालन और नीतू कपूर स्टारर निर्देशक अनु मेनन की यह फिल्म जल्द ही लंदन में शुरू होगी। अनु मेनन की यह फिल्म दो महिलाओं के आसपास घूमती दिखेगी, जिसमें विद्या और नीतू अहम किरदार निभाती नजर आयेंगी।
प्रेम