BSEH Haryana Board Result Date: इन स्टेप्स से डाउनलोड करें रिजल्ट..

हरियाणा बोर्ड में इस वर्ष 5.5 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में भाग लिया था। इन सभी स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट का इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट इस महीने कभी भी जारी हो सकता है जिसके लिए बोर्ड की ओर से अगले कुछ दिनों में रिजल्ट जारी होने से संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर परिणाम जारी होने की तिथि की घोषणा की जा सकती है। बोर्ड की ओर से रिजल्ट घोषित होने से संबंधित सूचना ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर या ट्विटर हैंडल के माध्यम से दी जा सकती है। हालांकि हरियाणा बोर्ड, भिवानी की ओर से किसी भी तरह की आधिकारिक सूचना नहीं दी गयी है।

इन स्टेप्स से डाउनलोड करें रिजल्ट

हरियाणा बोर्ड 10वीं, 12 रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए हम कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं जिनको फॉलो कर आप आसानी से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे। रिजल्ट जांचने के लिए आपको सबसे पहले BSEH की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाना होगा। इसके बाद छात्र-छात्राओं को जिस कक्षा का रिजल्ट प्राप्त करना है उस पर क्लिक करना होगा। इससे एक नयी विंडो ओपन होगी जिस पर आपसे जानकारी भरने को कहा जाएगा। आपको मांगी गयी जानकारी भरकर सबमिट कर देनी है जिससे आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल कर सामने आ जायेगा। अब आप अपना रिजल्ट जांचने के साथ ही उसे डाउनलोड कर सकते हैं और उसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं।

रिजल्ट के जारी होगी टॉपर्स लिस्ट

हरियाणा बोर्ड 10th, 12th रिजल्ट 2023 जारी होने के साथ ही टॉपर्स लिस्ट की भी घोषणा की जाएगी। आपको बता दें कि कक्षा 10वीं के साथ 12वीं कक्षा की सभी स्ट्रीम्स- आर्ट्स, कॉमर्स एवं साइंस के नतीजे एक साथ जारी किये जा सकते हैं। टॉप स्टूडेंट्स की लिस्ट जारी होने के साथ ही सभी स्ट्रीम्स में टॉपर्स की लिस्ट भी घोषित की जाएगी। इस वर्ष दोनों ही कक्षाओं के को मिलाकर 5,59,738 ने परीक्षा दी थी। इसमें से 10वीं कक्षा में 2,96,329 स्टूडेंट्स एवं 12वीं कक्षा में 2,63,409 छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षाओं में भाग लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.