व्यापार संगठन संयुक्त व्यापार महासभा और करामात व्यापार मंडल ने लखनऊ पूर्वी विधानसभा के कांग्रेस उम्मीदवार मनोज तिवारी को खुला समर्थन, प्रचार में भी उतरे व्यपारी
लविवि छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्षो और नेताओं ने बैठक कर कांग्रेसी उम्मीदवार को दिया समर्थन
10-10 की टोली बनाकर महिलाओं और पुरुषों ने घर घर जा कर मांगा वोट, घोषणापत्र के मूल बिंदुओं को लोगो को बताया
लखनऊ । लखनऊ की पूर्वी विधानसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार मनोज तिवारी के पक्ष में व्यापारी संगठनों ने लामबंदी शुरू की।
इसके तहत आज संयुक्त व्यापार महासभा के अध्यक्ष सैयद महमूद उर रहमान पम्मू और करामत व्यापार मंडल के अध्यक्ष इकराम अली ने कांग्रेसी उम्मीदवार मनोज तिवारी के पक्ष में खुला समर्थन देने का ऐलान किया और मनोज तिवारी के पक्ष वोट मांगा। व्यापारी ने 10 10 की टोली बनाकर कोविड नियमो का पालन करते हुए निशातगंज बाजार महानगर बाजार कपूरथला भूतनाथ बाजार में व्यापक जनसंपर्क करके वोट मांगा।
वही दूसरी तरफ लखनऊ विवि शासन के अध्यक्ष श्री रमेश श्रीवास्तव के लक्ष्मण पुरी स्थित आवास पर लखनऊ विश्वविद्यालय के पुराने छात्र नेताओं ने एक बैठक की जिसमे सर्वसम्मति से मनोज तिवारी को जिताने की अपील की गई और उनके पक्ष में वोट मांगने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में पूर्व अध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव सरोज तिवारी, सहित सौरभ मिश्रा जे पी सिंह शिया कालेज के छात्रनेता असीम रिज़वी रिंकू संजय सिंह सहित दर्जनों छात्रनेता मौजूद रहे।
वही दूसरी तरफ आज कांग्रेस प्रत्याशी मनोज तिवारी ने 10 10 लोगो की 20 टीम बनाकर सुबह से ही लोगो को प्रचार के लिए रवाना किया। इस मे 10 टीम सिर्फ महिलाओं की थी जिन्होंने घर घर जाकर जनसंपर्क करते हुए कांग्रेस के घोषणा पत्र की मुख्य बातें महिलाओं और छात्रों को बताई। आज का जनसंपर्क मुख्यतः निशातगंज की सातों गलियां, पुराना हैदराबाद नया हैदराबाद महानगर रहीम नगर चाँदगंज पेपर मिल कॉलोनी मरूतिपुरम कामता गोमतीनगर विराटखण्ड विरामखंड विनय खंड विश्वास खंड विवेक खंड विनीतखंड नेहरू एन्क्लेव आदि क्षेत्रों में सघन दौरा कर मनोज तिवारी ने अपने पक्ष में वोट देने का आग्रह किया।
आज के दौरे में मुख्य रूप से चांद भाई राजेश जायसवाल मोहन सिंह आशीष अस्थाना कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता ओंकार नाथ सिंह द्विजेन्द्र त्रिपाठी प्रदीप सिंह सोम विकल पिंटू शुक्ला रुकैया बेगम रूफी शबनम खातून सलमा किदवई सुनीता रावत सुशीला सोनकर शीला मिश्रा विनीता शुक्ला किरण शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।