कोरोना सीरम कंपनी मालिक अदर पूनावाला हाजिर हुए कोर्ट में

अदालत नें 15 अप्रैल को बहस के लिए मुक़र्रर की तारीख
………………………………………
प्रताप चन्द्रा नें कोविडशील्ड वेक्सिन लगवाने के बावजूद एंटीबोडी न बनने पर किया था अपील
 
लखनऊ। सीरम कंपनी मालिक अदर पूनावाला अपने वकील के जरिये लखनऊ सेशन कोर्ट में हाज़िर होकर वकालतनामा दाखिल किया |
वादी प्रताप चन्द्र के अधिवक्ता अमित सचान नें बताया कि अदर पूनावाला के वकील श्री कृष्णा यादव नें वकालतनामा दाखिल करते हुए कोर्ट से कहा कि बहस के लिए आज तैयार नहीं हैं लिहाज़ा डॉ हफ्ते का समय दिया जाये, लिहाज़ा कोर्ट नें 15 अप्रैल 2022 की तारीख तय की |
कोविडशील्ड वेक्सिन लगवाने के बावजूद एंटीबोडी न बनने पर प्रताप चन्द्र द्वारा लखनऊ के जिला जज की अदालत में अपील किया था जिसके तहत सुनवाई कर अदर पूनावाला, ड्रग कंट्रोल डायरेक्टर, स्वास्थ सचिव, ICMR और WHO के विरुद्ध दायर दायर अपील की सुनवाई में प्रताप चन्द्र के अधिवक्ता अमित सचान के दलीलों को सुनकर लखनऊ के सेशन जज माननीय राम मनोहर नारायण मिश्रा नें बजरिये समन सभी को तलब करते हुए 1 अप्रैल को पेश होने का आदेश दिया था जिसके तहत आज अदर पूनावाला हाज़िर हुए |
दायर मुकदमें में लिखा गया कि सीरम इंस्टीटयूट ऑफ़ इंडिया द्वारा बनाई गई और सरकारी संस्थान ICMR, स्वास्थ्य मंत्रालय, राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन द्वारा मान्यता प्राप्त और उपलब्ध कराया जाने वाला कोविडशील्ड वेक्सिन तथा विभिन्न समाचार पत्र पत्रिका, दूरदर्शन पर वेक्सिन लगवाने के लिए प्रेरित किये जाने हेतु सरकारी विज्ञापनों से प्रेरित होकर मैंने दिनांक 8 अप्रैल 2021 को आशियाना थाना, रूचि खंड-२, स्थित गोविन्द हास्पिटल में पहला डोज लगवाया था दूसरे डोज की निर्धारित तिथि 28 दिन बाद की दी गई थी, परन्तु 28 दिन बाद जाने पर बताया गया कि अब दूसरी डोज 6 हफ्ते में लगेगी, फिर सरकार नें घोषणा की अब 6 नहीं बल्कि 12 हफ्ते बाद दूसरी डोज लगेगी |

वेक्सिन लगवाने के उपरांत स्वास्थ ठीक नहीं रह रहा था और ICMR तथा स्वास्थ्य मंत्रालय की 21 मई 2021 को प्रेस वार्ता टीवी चैनलों पर देखा और समाचार पत्रों में पढ़ा कि ICMR के डायरेक्टर जनरल श्री बलराम भार्गव नें फिर से स्पष्ट कहा कि “With the very first dose of Covishield vaccine, “good levels” of antibodies are produced in the body, but with Covaxin, adequate immune response is triggered only after the second dose.” “यानि कोविडशील्ड वेक्सिन” के पहले डोज के बाद अच्छे लेविल का एंटीबॉडी बनता है | लिहाज़ा मैंने 25 मई 2021 को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त लैब थायरोकेयर से अपना COVID ANTIBODY GT टेस्ट कराया जिससे मालूम हो सके कि कोविडशील्ड वेक्सिन जो कि एंटीबॉडी बनाने के लिए लगवाई थी, उससे एंटीबॉडी बनी या नहीं, लेकिन 27 मई 2021 को रिपोर्ट निगेटिव आई, यानि जिस एंटी बॉडी को बनाने हेतु वेक्सिन लगवाया था वो नहीं बना बल्कि प्लेटलेट्स भी 3 लाख से घटकर 1.5 लाख काउंट हो गई जो न सिर्फ मेरे साथ धोखा हुआ बल्कि जान का बड़ा जोखिम बना हुआ है |
ICMR, स्वास्थ्य विभाग नें बताया था कि इस एंटीबॉडी वेक्सिन लगाने से एंटीबॉडी डेवलप होगी यानि पोजिटिव होगा, भले कम या ज्यादा हो सकता है, जो कि कोरोना से बचने का सुरक्षा कवच होगा, लेकिन मेरे केस में तो रिपोर्ट निगेटिव यानि एंटीबॉडी बनी ही नहीं बल्कि सामान्य प्लेटलेट भी आधे से भी कम रह गए हैं जिससे संक्रमण का खतरा ज्यादा हो गया है जिससे मेरी किसी भी समय मृत्यु हो सकती है | ये सरासर मेरे साथ धोखाधड़ी और अपने हत्या के प्रयास का विषय मानता हूँ |