अपराध : अमेठी में एक ही परिवार के चार लोगों की बांके से काटकर हत्या


लखनऊ/अमेठी । उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले जमीनी विवाद में एक ही परिवार के 4 लोगों की बांके से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। दबंगों के हमले में गंभीर रूप से घायल आधा दर्जन लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। गंभीर रूप से घायल एक महिला को ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है। कई घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
अमेठी कोतवाली क्षेत्र के राजापुर गुंगवाछ का है, जहां के पूर्व प्रधान अमरेश यादव और रामदुलारे के बीच बंजर भूमि पर निर्माण को लेकर विवाद चल रहा था। रामदुलारे यादव अपने कब्जे की भूमि पर निर्माण करवा रहा था। रामदुलारे को निर्माण करवाता देख पूर्व प्रधान अमरेश ने भी निर्माण करना चाहा। इस पर विवाद बढ़ गया। इस दौरान अमरेश के मां- बाप और भाई मौके पर पहुंच गये। आरोप है कि पहले से घात लगाए बैठे रामदुलारे और उसके साथियों ने बांके से हमला कर दिया। इस पर पूर्व ग्राम प्रधान अमरेश यादव के भाई हनुमान यादव और पिता संकठा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अमरेश की मां पार्वती ने इलाज के दौरान संजय गांधी अस्पताल में दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल आधा दर्जन लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक बुजुर्ग महिला को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए हैं।