लखनऊ / बनारस। खबर छापने से नाराज बलिया जिला प्रशासन ने जिस तरह से पत्रकारों को जेल भिजवा दिया। उससे वहां प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ आम जानमानस जबरदस्त नाराजगी है। लिहाजा सड़कों पर उतरने के बाद आम से लेकर खास सभी ने क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। इस क्रम में पूर्व बिरोधी दल नेता राम गोबिंद चौधरी ने भी अपना समर्थन दिया और पत्रकारों रिहाई की मांग की। अनशन स्थल पर पहुंचे चौधरी ने कहा कि हर ज़ोर ज़ुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है। इसलिए जिला प्रशासन की हर गलत नीतियों का विरोध अनवरत जारी रहेगा।
		
		
Govardhan Times | गोवर्धन टाइम्स Hindi News Portal & NewsPaper