स्वास्थ्य बीमा कवर लेते समय रूम रेंट कंज्यूमेबल्स की पाबंदियों और कैशलेस हॉस्पिटल नेटवर्क के विकल्पों पर गंभीरता से गौर करना चाहिए। अगर आपके पास मेडिक्लेम है तो सुपर टॉप अप प्लान के जरिए अपने कवर वैल्यू में आप इजाफा कर सकते हैं
प्रति व्यक्ति आय में इजाफा और आर्थिक वृद्धि (इकोनॉमिक ग्रोथ) के साथ भारत में इस वक्त हर स्तर पर प्रगति देखने को मिल रही है। भारत में पारंपरिक रूप से चिकित्सा से जुड़ी महंगाई दर सामान्य महंगाई दर के मुकाबले अधिक रही है। इस वजह से किसी भी अन्य सेवा के मुकाबले भारत में मेडिकल ट्रीटमेंट एवं अस्पताल में भर्ती कराए जाने के खर्च में काफी तेजी से बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।
पिछले कुछ वर्षों में गंभीर बीमारियों के उपचार का खर्चा बहुत अधिक बढ़ गया है और किसी व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत आने पर परिवार पर किसी तरह का फाइनेंशियल स्ट्रेस ना आए, इसके लिए पर्याप्त प्रोटेक्शन जरूरी होता है।
मेडिकल इंफ्लेशन (चिकित्सा से जुड़ी महंगाई दर) को मात देने का सबसे अच्छा तरीका है कि जितनी जल्दी हो सके, आपको शुरुआत करनी चाहिए क्योंकि कम उम्र में अधिकतर लोगों के स्वास्थ्य की स्थिति ज्यादा बेहतर होती है और ऐसे में आपको कम प्रीमियम पर ज्यादा वैल्यू का कवर मिल सकता है।
अगर अफोर्डेबिलिटी की बात की जाए तो आपको ऐसा प्लान चुनना चाहिए जो आपके बजट के हिसाब से फिट बैठता हो। इसके साथ ही साथ आपको ऐसे प्लान चुनने चाहिए जो नो क्लेम बोनस के बेनिफिट्स देते हों। कुछ ऐसे कवर भी मौजूद हैं जो कवर वैल्यू पर बेस्ड एनसीबी में बढ़ोत्तरी की सुविधा देते हैं और इस प्रकार लगातार क्लेम नहीं लेने पर (पहले साल में 25% एनसीबी के साथ 2-4 साल में अधिकतर 100%) बिना किसी खर्च के कवर वैल्यू में इजाफा हो जाता है। यह कवरेज को बढ़ाने और इसके जरिए समय के साथ मेडिकल में आने वाली महंगाई को मात देने में कारगर सिद्ध होता है।
मौजूदा पॉलिसीहोल्डर्स को सुपर टॉप अप प्लान के जरिए अपने कवर वैल्यू में इजाफा करने की दिशा में सोचना चाहिए। इस तरह आप काफी कम लागत पर बहुत बड़ी रकम का रिस्क प्रोटेक्शन सुनिश्चित कर सकते हैं।
हेल्थ इंश्योरेंस कवर की तुलना करते समय रूम रेंट, कंज्यूमेबल्स की पाबंदियों और कैशलेस हॉस्पिटल नेटवर्क के विकल्पों पर गंभीरता से गौर करना चाहिए।
आज के समय में प्रोडक्ट्स लाइफस्टाइल से जुड़ी खास जरूरतों को एड्रेस करने के साथ-साथ ट्रीटमेंट से जुड़ी नई पद्धतियों को कवर करने की सुविधा भी देते हैं। इसके साथ ही साथ लाइफ इंश्योरेंस प्लान कवर और बेनिफिट्स के लिहाज से भी काफी मैच्योर हो गए हैं। ऐसे में इस प्रकार का प्लान चुनिए जिसमें आपको जरूरत के हिसाब से अधिकतम कवरेज मिल जाए।लेखक पॉलिसीबॉस के कार्यकारी निदेशक हैं। प्रकाशित विचार उनके निजी हैं