31 जनवरी 2022 का राश‍िफल : आज स‍िंंह और मीन राशि वालों की बदलेगी किस्‍मत

  📜आज का राशिफल📜

1.मेष राशि – आज का राशिफल (Aries)- (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) : आज आपका स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा. प्रेम एवं संतान का पूरा साथ मिलेगा. आज आपके लिए व्यवसायिक द्रष्टिकोण से सही दिन रहेगा।

2.वृष राशि –
(Taurus)- (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो) : आज के दिन आप अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. आप उदर रोग से परेशान हो सकते हैं. आपका व्यापार मध्यम रहेगा।

3.मिथुन राशि – (Gemini)- (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह) : आज के दिन आप अपने शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे. आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. व्यापार ठीक रहेगा, लेकिन आपका स्वास्थ्य मध्यम रहेगा।

4.कर्क राशि –
(Cancer)- (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो) : आज के दिन आप अपने क्रोध पर काबू रखें. आपका स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा. प्रेम एवं व्यापार की स्थिति मध्यम रहेगी. मन थोड़ा परेशान रहेगा।

5.सिंह राशि – (Leo)- (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे) : आज के दिन आपका व्यापार अच्छा रहेगा. धन का आवक बना रहेगा. आपको अपने जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा. स्वास्थ्य नरम-गरम बना रहेगा।

6.कन्या राशि -(टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो) : आज के दिन आपका पराक्रम रंग लाएगा. रोजी रोजगार में आप तरक्की करेंगे. प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. आपका स्वास्थ्य मध्यम रहेगा।

7.तुला राशि – (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) : आज के दिन आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है. व्यापार ठीक रहेगा. धन का आवक बढ़ेगा. प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा.

8.वृश्चिक राशि – (Scorpio)- (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु) : आज के दिन आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. प्रेम एवं व्यापार का साथ मिलेगा।

9.धनु राशि – (Sagittarius)- (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) : आज के दिन आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा, लेकिन सिर दर्द या नेत्र पीड़ा से आप परेशान रहेंगे. प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा।

10.मकर राशि – (Capricorn)- (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि) : आज के दिन आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, लेकिन असमंजस की स्थिति बनी रहेगी. आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा. प्रेम मध्यम रहेगा।

11.कुंभ राशि – (Aquarius)- (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) : आज के दिन आपको कोर्ट कचहरी में विजय मिलने की सम्भावना है. आपका स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा. प्रेम एवं संतान की स्थिति मध्यम रहेगी।

12.मीन राशि –
(Pisces)- (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) : आज के दिन भाग्यवश आपके कुछ काम बनेंगे. आपका स्वास्थ्य नरम-गरम बना रहेगा, प्रेम मध्यम रहेगा. आपका व्यापार ठीक रहेगा।

ज्योतिषाचार्य
पंडित आत्मा राम पांडेय “काशी”
संपर्क सूत्र 9838211412, 8707666519,9455522050
कार्यालय – निकट पालीटेक्निक डी 111/4 इंदिरा नगर लखनऊ।