
छात्र-छात्राओं को ध्यान देना चाहिए कि संस्थान द्वारा सिर्फ उन्हीं आपत्तियों को स्वीकार किया जाएगा जिनमें उनके व्यक्तिगत विवरण दिए गए होंगे। स्टूडेंट्स को आपत्ति से सम्बन्धित ईमेल या पत्र में अपना नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, ईमेल आइडी और मोबाइल नंबर भी देना होगा।हालांकि, स्टूडेंट्स संस्थान के पते पर स्पीड पोस्ट से भी आपत्ति व विवरण जमा करा सकते हैं। आपत्ति दर्ज कराने के लिए आइसीएआइ ने 22 नवंबर 2022 आखिरी तारीख निर्धारित की है। छात्रों को अपत्तियां इस पते पर जमा करानी होंगी – द एडिशनल सेक्रेट्री (एग्जाम्स), इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, आइसीएआइ भवन, इंद्रप्रस्थ मार्ग, नई दिल्ली – 110002। नवंबर में आयोजित की जा रही सीए इंटर व फाइनल कोर्सेस के ग्रुप 1 और ग्रुप 2 परीक्षाओं में विभिन्न प्रश्न-पत्रों को लेकर छात्र-छात्राओं की आपत्तियों को आइसीएआइ ने आमंत्रित किया है। स्टूडेंट्स ईमेल से या स्पीड पोस्ट से 22 नवंबर तक दर्ज करा सकते हैं।
सीए इंटर और फाइनल नंवबर 2022 परीक्षाओं में सम्मिलित हो रहे छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) ने 1 नवंबर से शुरू हुई सीए फाइनल और आज, 2 नवंबर से शुरू हुई सीए इंटर की परीक्षाओं के क्वेश्चन पेपर को लेकर आपत्तियों को आमंत्रित किया है। संस्थान द्वारा मंगलवार, 1 नवंबर 2022 को जारी अपडेट के मुताबिक यदि इंटर या फाइनल के किसी छात्र या छात्रा को परीक्षा में पूछे जा प्रश्नों को लेकर कोई आपत्ति होती है तो वे इसे संस्थान को ईमेल करके बता सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को जारी की गई ईमेल आइडी, examfeedback@icai.in पर मेल करना होगा।बता दें कि सीए इंटर कोर्स की ग्रुप 1 की परीक्षाएं 2, 4, 6 और 9 नवंबर 2022 को आयोजित की जाएंगी। वहीं, सीए इंटर ग्रुप 2 एग्जाम 11, 13, 15 और 17 नवंबर को आयोजित किए जाने हैं। दूसरी तरफ, सीए फाइनल ग्रुप 1 परीक्षाएं 1 से 7 नवबर के बीच आयोजित की जानी हैं, जबकि ग्रुप 2 एग्जाम 10 से 16 नवंबर के बीच आयोजित किए जाएंगे।