कायस्थ महासम्मेलन में समाज के विकास का खुलेगा मार्ग
लखनऊ। आगामी 18 दिसंबर को सफेदाबाद, लखनऊ अयोध्या रोड स्थित समृद्धि रिजॉर्ट एंड क्लब में हो रहे कायस्थ महासम्मेलन में कायस्थ एकजुट होकर समाज के विकास का मार्ग प्रशस्त करेंगे। यह जानकारी देते हुए महासम्मेलन के संयोजक संजय श्रीवास्तव ने बताया कि हमेशा से ही देश के विकास में कायस्थ समाज का सर्वोत्तम योगदान रहा है और उसके उपरांत भी उसने अपने लिए कभी कुछ नहीं चाहा। मगर जिस प्रकार वर्तमान समय में उनकी उपेक्षा हो रही है। वह साफ दिख रहा है। जहां पर सरकार में भागीदारी ज्यादा से ज्यादा होनी चाहिए थी जिससे कि ना केवल संपूर्ण प्रदेश को वरन संपूर्ण समाज के विकास को एक नया मार्गदर्शन देने की क्षमता जो कायस्थ समाज के पास है उसका सदुपयोग किया जा सकता था, मगर ऐसा नहीं हुआ । लेकिन अब कायस्थ समाज अपने अधिकारों और अपनी जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हटेगा और कायस्थ महासम्मेलन में कायस्थ समाज ना केवल अपने समाज को एकजुट करने का संकल्प लेगा और अपने अधिकारों की मांग करेगा। वरन देश प्रदेश की अपनी जिम्मेदारियों का भी निर्वहन करने का संकल्प लेगा।