होटल रेस्तरां और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा उपयोग किए जाने वाले वाणिज्यिक एलपीजी (कर्मशियल गैस सिलेंडर) की कीमत में सितंबर के पहले दिन 100 रुपये तक की कटौती की गई है। यह कटौती हर शहर में अलग-अलग होगी।
एलपीजी उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए सरकार ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत घटा दी हैं। एलपीजी सिलेंडर आज से 100 रुपये तक सस्ता हो गया है। इंडियन ऑयल द्वारा गुरुवार 1 सितंबर 2022 को एलपीजी के नए रेट जारी किए गए हैं। इसके मुताबिक इंडेन का सिलेंडर दिल्ली में 91.50 रुपये, कोलकाता में 100 रुपये, मुंबई में 92.50 रुपये और चेन्नई में 96 रुपये सस्ता हो गया है। आपको बता दें कि कीमत में यह कटौती पूरे देश में लागू होगी।हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं मिला है। लेकिन 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में लगातार 5वें महीने में गिरावट हुई है। बता दें कि पिछले महीने भी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 36 रुपये की कटौती की गई थी। इसके साथ ही दिल्ली में 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1976.50 रुपए का हो गया था। 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती से होटल और रेस्त्रां को कम दाम में यह सिलेंडर उपलब्ध हो सकेगा।
कहां कितनी है कीमत
दिल्ली में कर्मशियल गैस सिलेंडर 91.50 रुपये सस्ता हुआ है। कोलकाता में इसके दाम में 100 रुपये की कमी आई है। मुंबई में यह 92.50 रुपये तो चेन्नई में 96 रुपये सस्ता हो गया है। हालांकि रसोई गैस सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इंडियन आयल की वेबसाइट के अनुसार, अब कर्मशियल गैस सिलेंडर के दाम देश की राजधानी दिल्ली में 1885 रुपये, कोलकाता में 1995.50 रुपये, मुंबई में 1844 रुपये और चेन्नई में 2045 रुपये प्रति गैस सिलेंडर हो गए हैं। बता दें कि इससे पहले 1 अगस्त से LPG कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 36 रुपए की कटौती की गई थी।