NEET UG के उम्मीदवारों को परीक्षा के दौरान इसका पालन करना होगा, आइए जानते हैं, क्या हैं वे निर्देश

 एनटीए ने जूते पर बैन लगाया हैं। कैंडिडेट्स पतले तलवे वाली सैंडल या फिर ओपन चप्पल पहन सकते हैं। उम्मीदवारों को फुल स्लीव वाले कपड़े पहनने की अनुमति नहीं है। ज्यादा जाकनारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

आज से दो दिन बाद नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2023) का आयोजन होना है। देश भर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस समेत अन्य कोर्सेज में पाठ्यक्रम के लिए आयोजित होने वाली यह परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होगी और शाम 5 बजकर 20 मिनट तक चलेगी। इस एग्जाम में 18 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स शामिल होने जा रहे हैं। अब इन्हीं परीक्षार्थियों के लिए एनटीए ने ड्रेस कोड भी जारी किया है। उम्मीदवारों को परीक्षा के दौरान इसका पालन करना होगा। आइए जानते हैं, क्या हैं वे निर्देश।

एनटीए ने जूते पर बैन लगाया हैं। कैंडिडेट्स पतले तलवे वाली सैंडल या फिर ओपन चप्पल पहन सकते हैं।

उम्मीदवारों को फुल स्लीव वाले कपड़े पहनने की अनुमति नहीं है

अगर कोई उम्मीदवार धर्म या संस्कृति के अनुसार पोशाक पहनकर आ रहे हैं तो उन्हें परीक्षा केंद्र पर उन्हें अंतिम समय से कम से कम एक घंटा पहले रिपोर्ट करना चाहिए। इससे तलाशी के लिए पर्याप्त समय मिल सके।

इसके अलावा फीमेल कैंडिडेट्स को किसी भी तरह के ज्वैलरी जैसे कि झुमके, नोज रिंग, अंगूठी, पेंडेंट, हार, कंगन या पायल पहनने नहीं पहनना चाहिए।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे मौसम के अनुसार कपड़े पहनकर एग्जाम सेंटर पर पहने। 

इस वक्त के बाद नहीं मिलेगी एंट्री

नीट यूजी एग्जाम के लिए उम्मीदवारों को 1:30 के बाद एंट्री नहीं मिलेगी। वहीं, सेंटर पर अभ्यर्थियों को दोपहर 1:15 बजे पहुंचना होगा। वहीं, 1 बजकर 45 मिनट पर इन्वेस्टिगेटर बुकलेट दे देंगे। इसके बाद 2 बजे एग्जाम शुरू हो जाएगा।

करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

नीट यूजी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट https://neet.nta.nic.in/

पर जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी आवेदन संख्या, जन्म तिथि, सिक्योरिटी पिन एंटर करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.