NLC India  में 850 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की जाने अंतिम तिथि

केंद्र सरकार की नवरत्न कंपनी एलएलसी इंडिया लिमिटेड में 850 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि कल यानि बुधवार 24 अगस्त 2022 को है। इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द अपना आवेदन सबमिट कर दें।

 फ्रेशर के लिए एनएलसी इंडिया भर्ती के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। भारत सरकार की नवरत्न कंपनियों में से एक और सार्वजिनक क्षेत्र के उपक्रम एनएलसी इंडिया लिमिटेड द्वारा ट्रेड अप्रेंटिस, नॉन-इंजीनियरिंग अप्रेंटिस, ग्रेजुएट अप्रेंटिस और टेक्निशियन अप्रेंटिस के कुल 850 रिक्तियों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। आवेदन प्रक्रिया कल यानि बुधवार, 24 अगस्त 2022 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में आवेदन के इच्छुक ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे एनएलसी इंडिया लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट, nlcindia.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इन रिक्तियों के लिए आवेदन हेतु लिंक को 10 अगस्त को एक्टिव किया गया था, जबकि विज्ञापन 9 अगस्त को जारी हुए थे।

आवेदन से पहले जानें योग्यता

एनएलसी इंडिया द्वारा भर्ती विज्ञापनों के मुताबिक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए किसी मान्यता प्राप्त तकनीकी उच्च शिक्षा संस्थान से रिक्तियों से सम्बन्धित विषय में फुल-टाइम इंजीनियरिंग डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। नॉन-इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवारों को सम्बन्धित विषय/स्ट्रीम में स्नातक होना चाहिए। वहीं, टेक्निशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवारों को केंद्र या राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से रिक्तियों से सम्बन्धित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए। ट्रेड अप्रेंटिस के लिए सम्बन्धित ट्रेड में आइटीआइ या एनसीवीटी/डीजीईटी से सर्टिफिकेट प्राप्त किया होना चाहिए। दूसरी तरफ, उम्मीदवारों की आयु भारत सरकार के अप्रेंटिसशिप नियमों के अनुसार ही होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए भर्ती विज्ञापन देखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.