अयोध्या में बनकर तैयार हुआ श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, बोलिये जय श्रीराम


लखनऊ। अगर हम कह रहे हैं कि अयोध्या में बहुत प्रतीक्षित भगवान श्रीराम जन्म भूमि मंदिर बनकर तैयार हो गया तो बिल्कुल गलत नहीं है। यह मंदिर अभी 3 डी वीडियों में बनकर तैयार हुआ है, जिसके जरिये लोग जान सकेंगे। धरातल पर काम पूरा होने के बाद मंदिर किस तरह से दिखेगा। श्री राम जन्‍मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने राम भक्तों लिए जारी वीडियों में बताया है कि निर्माण कार्य पूरा होने पर राम मंदिर ऐसा ही दिखेगा। इस वीडियो में हर एंगल से राम मंदिर को दिखाया गया है। मंदिर में की जाने वाली शिल्‍पकारी के साथ ही राम लला के मंदिर के भव्‍य और हरे-भरे प्रांगण को देखकर उसकी दिव्‍यता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

https://twitter.com/i/broadcasts/1nAJEYDVWDaJL?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1492855980610052098%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Futtar-pradesh%2Fayodhya-ayodhya-ram-mandir-lord-rama-temple-watch-3d-video-launch-see-how-it-will-look-after-construction-completion-nodmk3-4015236.html

3D वीडियो में मंदिर में लगने वाले पत्‍थरों से लेकर फर्श तक को देखा जा सकता है। इसके अलावा मंदिर में बनने वाले कॉरीडोर को भी वीडियो के माध्‍यम से दिखाया गया है। वीडियो में मंदिर परिसर की खूबसूरती भी देखी जा सकती है। मंदिर की दीवारों और पायों पर नक्‍काशी के अलावा मंदिर परिसर में हरियाली को लेकर की जाने वाली व्‍यवस्‍था की झलक भी इस वीडियो में देखने को मिलता है। अयोध्‍या में प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए जुटने वाले लाखों लोगों की भीड़ को देखते हुए हुए मंदिर का कैंपस भी काफी विशाल बनाया जाएगा। वीडियो के माध्‍यम से इसकी जानकारी देने की कोशिश की गई है।

https://twitter.com/i/broadcasts/1nAJEYDVWDaJL?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1492855980610052098%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Futtar-pradesh%2Fayodhya-ayodhya-ram-mandir-lord-rama-temple-watch-3d-video-launch-see-how-it-will-look-after-construction-completion-nodmk3-4015236.html

तेजी से चल रहा निर्माण कार्य


बता दें कि राम मंदिर का निर्माण कार्य निजी कंपनियों को सौंपा गया है। अयोध्या के राम मंदिर में बढ़ती लाखों की भीड़ को ध्यान में रखकर मुख्य मार्ग से राम मंदिर को जोड़ने वाले 100 फुट चौड़े मार्ग का निर्माण भी शुरू कर दिया गया है। राम मंदिर की 20 फुट ऊंची प्लिंथ का निर्माण भी तेजी से चल रहा है। इस बीच अयोध्या के प्रमुख चौराहों पर लगी अयोध्या नगर निगम की एलईडी पर मंदिर निर्माण का विजुअल दिखाया जा रहा है, जिसमें मंदिर के हर हिस्से का निर्माण दिखाया जा रहा है. मंदिर के कैंपस का लुक कैसा होगा इसका भी प्रस्तुतीकरण विडियो में दर्शाया गया है।