SRHvRR : राजस्थान रॉयल ने सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रन से हराया


पुणे। आईपीएल 2022 के पांचवें मैच में मंगलवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद हुआ। इसमें राजस्थान रॉयल ने सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रन से हरा दिया। इस मुकाबले में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है और राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 210 रन का स्कोर बनाया है। इस सीजन में किसी भी टीम का यह अब तक का सर्वोच्च स्कोर है। कप्तान संजू सैमसन ने 55 रनों की अद्र्धशतकीय पारी खेलकर आईपीएल में अपना 16वां अर्द्धशतक जमाया।
उनके अलावा जॉस बटलर ने 35 और देवदत्त पडिकल ने 41, यशस्वी जयसवाल ने 20 और शिमरन हेटमायर ने 13 गेंदों पर 32 रन बनाए। हैदराबाद के लिए उमरान मलिक और टी नटराजन ने दो-दो और रोमारियो शेफर्ड और भुवेनश्वर कुमार ने एक-एक विकेट चटकाए। इसके जवाब में हैदराबाद की टीम सात विकेट पर 149 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मारक्रम ने 57 रन की पारी खेली, लेकिन पहाड़ जैसे लक्ष्य के लिए यह पारी नाकाफी ही साबित हुई।