Bajaj कंपनी की यह बाइक करती है हवा से बातें, मगर खरीदने के लिए करनी होगी जेब ढीली


मुंबई।
Bajaj Auto ने Pulsar 250 रेंज के बाद Dominar 250 और Dominar 400 बाइकों की कीमत भी बढ़ा दी है. Dominar 250 लगभग 5,000 महंगी हो गई है, वहीं Dominar 400 अब 4,500 महंगी हो गई है. कीमत में बढ़ोतरी के बाद डोमिनार 250 की कीमत 1.64 लाख (एक्स-शोरूम) है, जबकि डोमिनार 400 अब 2.17 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.मूल्य वृद्धि के साथ डोमिनार 400 पहले से ज्यादा महंगा हो गया है. इसे 2,16,648 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) में उतारा गया था. कहने की जरूरत नहीं है कि इस वर्जन की कीमत अब और भी ज्यादा होगी. यह फैक्ट्री फिटेड टूरिंग एक्सेसरीज जैसे लंबा वाइजर, हैंडगार्ड, इंजन बैश प्लेट, लेग गार्ड, कैरियर और बैक स्टॉपर आदि के साथ उपलब्ध है.

इंजन


Bajaj Dominar 400 BS-6 में 373.3cc सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि 8800 Rpm पर 39.4 Hp की पावर और 7000 Rpm पर 35 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. गियरबॉक्स की बात की जाए तो बजाज की इस बाइक का इंजन मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है. Bajaj Dominar 400 BS-6 के फ्रंट में 320 एमएम फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर में 230 mm डिस्क ब्रेक दिया गया है, इसके ब्रेकिंग सिस्टम को ट्वीन चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस किया गया है. वहीं सस्पेंशन की बात की जाए तो इस बाइक के फ्रंट में 43 mm यूएसडी फॉर्क्स अप और रियर में मल्टी स्टेप एडजेस्टेबल मोनो-शॉक सस्पेंशन दिया गया है.

फीचर्स


Dominar 400 BS6 में पहले जैसे फीचर्स दिए गए हैं, इसमें फुल LED लाइट, फुल डिजिटल प्राइमेरी और सेकेंड्री इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 13 लीटर का फ्यूल टैंक, ट्विन बैरल एग्जॉस्ट, सिंगल पीस हैंडलबार, डायमंड कट एलॉय व्हील, हाई-क्वालिटी रियर व्यू मिरर, स्प्लिट सीट, स्प्लिट रियर ग्रैब रेल्स और फ्यूल टैंक और रियर कॉव्ल पर 3D लोगो दिया गया है