प्रयागराज: गंगा नदी में नहाते समय बहे 5 लड़के, डूबने से हुई मौत

यूपी के प्रयागराज से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां गंगा नहाने गए 5 किशोर की गंगा में डूबने से मौत हो गई। पाचों किशोर शुक्रवार को गंगा मे नहाने गए थे और गंगा के गहरे पानी मे तेज बहाव के चलते वह डूब गए । गोताखोर की मदद से 5 लड़को के शव को बाहर निकाला गया।

जानकारी के मुताबिक पाचों किशोर शिवकुटी के मेहदौरी घाट के पास गंगा में नहाने गए थे । नहाते नहाते वह नदी की गहराई के तरफ पहुच गए जिस्से वह डूबने लगे । उन्होनें मदत के लिए चीख पुकार भी लगाई लेकिन , आसपास सन्नाटे की वजह से वह किसी भी स्थानीय लोगों तक नही पहुंची और कुछ ही समय में वह नदी में समा गए जिस्से उनकी मौत हो गई।

स्थानीय लोगों द्वारा सूचना देने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर की मदद से पाचों लड़को के शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पाचों किशोर बेली और शिवकुटी इलाके के रहने वाले थे । मृतकों की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.