यूपी समस्या समाधान पोर्टल : उत्तर प्रदेश सरकार की इस वेबसाइट पर करें अपनी शिकायत, होगा समस्या समाधान

लखनऊ। आप अगर परेशान हैं और आपकी कहीं पर सुनवाई नहीं हो रही है। न तो पुलिस सुन रही है। न ही राजस्व विभाग सुन रहा है। तहसीलदार, एसडीएम और डीएम नहीं सुन रहे हैं। थाने और पुलिस महकमे के एसपी, सीओ, एडशिनल एसपी नहीं सुन रहे हैं। कृषि, पशुपालन, पर्यटन, उद्वान, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि विभागों के अफसर नहीं सुन रहे हैं और समस्या आपकी गंभीर है तो उत्तर प्रदेश सरकार सरकारी विभागों की वेबसाइट को सार्वजिनक किया है। इस पर आप जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

सरकारी विभागों के लिए इस वेबसाइट पर करें संपर्क।


https://up.gov.in/allsites.aspx

पुलिस से संबंधित यह देखें।


https://uppolice.gov.in/hi.aspx#Find%20Your%20Police%20Station

अगर लिंक सीधी नहीं खुल रही है तो कॉपी करें और पेस्ट करें।