
यूपी में सरकारी नौकरी के इच्छुक स्नातक और अधिकतम 40 वर्ष तक की आयु के उम्मीदवारों के लिए अलर्ट। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड में कार्यकारी सहायक के 1273 पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 27 सितंबर है।
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने अपने एवं सहयोगी (विद्युत) वितरण निगमों तथा उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड में समूह ‘ग’ के अंतर्गत की आयोजित की जा रही कार्यकारी सहायक (Executive Assistant-EA) के पदों पर भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत नया अपडेट हाल ही में जारी किया। निगम ने भर्ती किए जाने वाले पदों की संख्या को 1033 से बढ़ाकर 1273 कर दिया गया है। इन रिक्त पदों में से अब 512 अनारक्षित हैं, जबकि 344 ओबीसी, 266 अनुसूचित जाति, 24 अनुसूचित जनजाति और 127 आर्थिक रूप से कमजोर यानि ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित होंगे।
आवेदन की आखिरी तारीख 27 सितंबर
यूपीपीसीएल ने इसके साथ ही विज्ञापित कार्यकारी सहायक पदों पर भर्ती के लिए वर्तमान में चल रही आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि को भी 15 दिनों के लिए बढ़ा दिया था। निगम के नोटिस के मुताबिक, आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार अब इन पदों के लिए 27 सितंबर 2022 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। पहले आवेदन की आखिरी तारीख 12 सितंबर निर्धारित थी, जबकि आवेदन प्रक्रिया 19 अगस्त से शुरू हुई थी। ऐसे में आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट, uppcl.org पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 1180 रुपये का शुल्क भी भरना होगा।
आवेदन से पहले जानें आवेदन प्रक्रिया
यूपीपीसीएल द्वारा जाराी कार्यकारी सहायक भर्ती अधिसूचना के मुताबिक वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण की हो। साथ ही, कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग में कम से कम 30 शब्द प्रति मिनट की गति हो। उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2022 को 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। यूपी राज्य की रिजर्व कटेगरी कैंडीडेंट्स के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।